दिसंबर, 2021 को अमेरिकी भू-भौतिकी संघ (American Geophysical Union) के वैज्ञानिकों द्वारा की गई घोषणा के अनुसार अप्रैल 2021 में ‘पार्कर सोलर प्रोब’ (Parker Solar Probe) 363,660 मील प्रति घंटे की गति के साथ सूर्य की सतह से मात्रा 5.3 मिलियन मील की दूरी से होकर गुजरा।
इसके साथ ही पार्कर सोलर प्रोब सूर्य के सर्वाधिक नजदीक से गुजरने वाली मानव निर्मित वस्तु बन गया है।
मुख्य बिंदुः नासा का पार्कर सोलर प्रोब सूर्य के ऊपरी वायुमंडल यानी कोरोना से होकर गुजरा। पार्कर सोलर प्रोब ने यह उपलब्धि अपने लॉन्च के तीन साल बाद प्राप्त की है।
पार्कर सोलर प्रोब
|