यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (European Space Agency- ESA) के स्वॉर्म (Swarm) उपग्रहों द्वारा प्राप्त एक आंकड़ों के अध्ययन के अनुसार दक्षिण अटलांटिक क्षेत्र के ऊपर चुंबकीय विसंगति (Magnetic Anomaly) का पता चला है। यह विसंगति पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में स्थानिक भिन्नता को बताती है।
चुम्बकीय क्षेत्र का प्रभाव
चुम्बकीय क्षेत्र का महत्व
|
मुख्य बिन्दुः यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के वैज्ञानिक स्वार्म डेटा, इनोवेशन एंड साइंस क्लस्टर (DISC) से विसंगति का अध्ययन करने के लिए ESA के स्वार्म सेटेलाइट के डेटा का उपयोग कर रहे हैं।