बजट प्रस्तुति के दौरान, वित्त मंत्री ने ‘वन नेशन वन रजिस्ट्रेशन (One Nation One Registration) योजना की शुरुआत की। इससे व्यापार करना आसान होगा और जीवनयापन में भी सुधार होगा।
केन बेतवा परियोजना
|
प्रभावः किसानों द्वारा एमएसपी सम्बन्धी शिकायतों को दूर कर, जैविक तथा प्राकृतिक खेती को विकसित किया जाएगा तथा डिजिटल कृषि को अपनाकर कृषि लागतों में कमी कर किसानों की आय को दुगुना किया जा सकेगा। रासायनिक उर्वरकों का उपयोग कम कर मृदा तथा अन्य भूमिगत प्रदूषण को कम करने में सहायता प्राप्त होगी।