हर घर, नल से जल और आवास

  • हर घर, नल से जल के तहत वर्ष 2022-23 में 3-8 करोड़ परिवारों को शामिल करने के लिए 60,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2022-23 में 80 लाख घरों को पूरा करने के लिए 48 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
  • प्रभावः उपरोक्त दोनों योजना मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी आवश्यकताओं तथा लोगों की आधारभूत जरूरतों को पूरा कर उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगी तथा स्वच्छ जाल की आपूर्ति से महिला सशक्तिकरण तथा दूषित जल से होने वाली बिमारियों की रोकथाम में मदद प्राप्त होगी, जो गरीब समुदाय के स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च को कम कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करेगा।