प्रभावः भारत वर्तमान में जनसंख्या लाभांश की स्थिति में है तथा शिक्षा स्वास्थ्य और कौशल विकास को बढ़ावा देने से इस लाभांश का उपयोग कार्यशील जनसंख्या को रोजगार प्रदान किया जा सकेगा।
भारतीय आर्थव्यवस्था को गति प्रदान कर युवा शक्ति को दिशा प्रदान की जा सकेगी साथ ही साथ कौशल विकास, शिक्षा तथा स्वास्थ्य की बेहतर स्थिति ग्रामीण विकास को गति प्रदान करेगा तथा शहरी क्षेत्रों में स्टार्टअप को नई दिशा प्रदान करेगा।
डिजिटल विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को उनके द्वार पर व्यक्तिगत तौर पर सुविधा प्रदान कर विश्वस्तरीय गुणवत्तापूर्ण सर्वसुलभ शिक्षा उपलब्ध कराया जा सकेगा।