नियो बैंक

यह बैंक परम्परागत बैंकों से अलग वेब और मोबाइल आधारित सेवा प्रदान करती है तथा फिनटेक कम्पनियों के लिए प्रयुक्त होता है, जिनकी केवल डिजिटल उपस्थिति होती है।

  • ऐसे बैंकों की कोई वास्तविक शाखा नहीं होती है, परन्तु यह सभी प्रकार की बैंकिंग सेवा जैसे बचत खाता, त्वरित ऋण, क्रेडिट कार्ड, म्यूच्यूअल फण्ड तथा सावधि जमा सेवा प्रदान करती है।