बैंक बोर्ड व्यूरो

बैंक बोर्ड ब्यूरो फरवरी 2016 में स्थापित एक स्वायत्त निकाय है, जिसे आरबीआई द्वारा नियुक्त नायक समिति की सिफारिशों के आधार स्थापित किया गया था तथा यह ‘इन्द्रधनुष योजना’ का एक भाग था।

  • इसका कार्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) तथा सरकारी स्वामित्व वाले वित्तीय संस्थानों के पूर्णकालिक निदेशकों तथा गैर-कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए सिफारिश करना है। प्रधानमंत्री कार्यालय के परामर्श से, वित्त मंत्रालय द्वारा इन नियुक्तियों पर अंतिम निर्णय लिया जाता है। बैंक बोर्ड ब्यूरो में एक अध्यक्ष तथा तीन पदेन सदस्य, अर्थात सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव, वित्तीय सेवा विभाग के सचिव और भारतीय रिजर्व बैंक के उप-गवर्नर होते हैं। इनके अतिरिक्त, बोर्ड में पांच विशेषज्ञ सदस्य भी होते हैं, जिनमें से दो निजी क्षेत्र से चुने जाते हैं।