अवसंरचना वित्तपोषण एवं विकास हेतु राष्ट्रीय बैंक

इस बैंक का गठन कॉरपोरेट बॉडी के तौर पर गठित किया जाएगा, जिसकी अधिकृत शेयर पूंजी एक लाख करोड़ रुपए होगी। इस बैंक के प्रमुख के शेयरधारक में केंद्र सरकार, बहुपक्षीय संस्थाएं, सोवरिन वेल्थ फंड्स, पेंशन फंड्स, बीमाकर्ता, वित्तीय संस्थान बैंक और केंद्र सरकार द्वारा निर्दिष्ट अन्य संस्थान शामिल हैं।

  • इस बैंक का गठन वित्तीय और विकासपरक उद्देश्य हेतु किया गया है। वित्तीय उद्देश्यों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उधार देना, निवेश करना या भारत में पूरी तरह या आंशिक रूप से स्थित इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स में निवेश को आकर्षित करना शामिल है।