भारत ने इस नीति का आरम्भ वर्ष 2005 में प्रारंभ किया था जो वैश्वीकरण के वर्तमान दौर में दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय एकीकरण की आवश्यकता से सम्बन्धित था, जो ‘नेबरहुड फर्स्ट नीति; अर्थात अपने पड़ोसी देशों को प्राथमिकता देने से है अर्थात ‘पड़ोस पहले’ (Neighbourhood first) को महत्व प्रदान करता है।