नेबरहुड फ़र्स्ट नीति

भारत ने इस नीति का आरम्भ वर्ष 2005 में प्रारंभ किया था जो वैश्वीकरण के वर्तमान दौर में दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय एकीकरण की आवश्यकता से सम्बन्धित था, जो ‘नेबरहुड फर्स्ट नीति; अर्थात अपने पड़ोसी देशों को प्राथमिकता देने से है अर्थात ‘पड़ोस पहले’ (Neighbourhood first) को महत्व प्रदान करता है।

  • यह भारत की सॉफ्ट पॉवर पॉलिसी का एक माध्यम है।
  • इस नीति के तहत सीमा क्षेत्रों के विकास, क्षेत्र की बेहतर कनेक्टिविटी एवं सांस्कृतिक विकास तथा लोगों के आपसी संपर्क को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
  • भारत अपने पड़ोसी देशों तथा हिंद महासागर के द्वीपीय देशों को राजनीतिक एवं कूटनीतिक प्राथमिकता प्रदान करता है।
  • इस नीति के तहत भारत अपने पड़ोसी देशों को संसाधनों, सामग्रियों तथा प्रशिक्षण के रूप में सहायता प्रदान करता है।
  • भारत ने पड़ोसी प्रथम की नीति के तहत कोविड 19 टिका बांग्लादेश और नेपाल को प्रदान किया तथा भूटान और मालद्वीव को भी टीका प्रदान किया है।
  • ज्ञात हो कि भारत के अधिकांश पड़ोसी देश छोटे हैं जिसके कारण भारत को लेकर वे सदैव आशंकित रहते हैं तथा कहीं न कहीं भारत के संदर्भ में ‘बिग ब्रदर’ सिंड्रोम से प्रभावित हैं।
  • ऐसे में पड़ोसी देशों में शांति, स्थायित्व तथा विश्वासपूर्ण संबंध भारतीय सुरक्षा की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण हैं।