यह सुदूर संवेदन प्रौद्योगिकी है जो दूरी के मापन के लिये लक्ष्य पर लेजर प्रकाश भेजता है और परावर्तित प्रकाश का विश्लेषण करता है।
उपयोग
लिडार का उपयोग आमतौर पर सर्वेक्षण, भूगणित, भू-विज्ञान, पुरातत्त्व, भूगोल, भूविज्ञान, भू-आकृति विज्ञान (Geomorphology), भूकंप विज्ञान, वानिकी, वायुमंडलीय भौतिकी, लेजर मार्गदर्शन, हवाई लेजर स्वाथ मैपिंग (Airborne Laser Swath Mapping- ALSM) और लेजर अल्टीमेट्री में अनुप्रयोगों के साथ उच्च-रिजॉल्यूशन मानचित्र के लिये किया जाता है।