जस्टिस जे.एस. वर्मा समिति 2012

वर्ष 2012 में शिक्षकों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सुझाव देने के उद्देश्य से सर्वोच्च न्यायालय ने जस्टिस जे.एस. वर्मा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया।

सिफारिशें: शिक्षक शिक्षा संस्थानों (TEI) की स्थापना में निवेश बढ़ाने की सिफारिश की। पूर्व-सेवा शिक्षक शिक्षा कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों के पूर्व-प्रवेश परीक्षण की एक पारदर्शी प्रक्रिया का गठन किया जाना चाहिए।

  • शिक्षा आयोग (1966) की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए अध्यापक शिक्षा के कार्यक्रमों की अवधि को बढ़ाया जाना आवश्यक है, जिसका क्रियान्वयन दीर्घकालीन हो।
  • शिक्षक शिक्षा के लिए वर्तमान शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (TEPs) को राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (NCFTE), 2009 की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए पुनः बनाए जायें।