आईएसए की स्थापना भारत द्वारा की गई थी। यह पेरिस में 2015 के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में स्थापित किया गया था। यह पहला संधि-आधारित अंतरराष्ट्रीय सरकारी संगठन है, जिसका मुख्यालय भारत में है। यह "वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड (OSOWOG)" नामक भारत की वैश्विक बिजली ग्रिड योजना को लागू करने के लिए नोडल एजेंसी है।
विश्व सौर बैंक
|