भारत 7,500 किलोमीटर के समुद्र तट, 1380 से अधिक द्वीपों और 20 लाख वर्ग किलोमीटर के अनन्य आर्थिक क्षेत्र के साथ भारत-प्रशांत क्षेत्र में एक केंद्रीय स्थान पर है। यह क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और समृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
अक्टूबर, 2021 को तीन दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम के रूप में इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग (Indo-Pacific Regional Dialogue-IPRD) 2021 का आयोजन किया गया, जिसका विषय ‘21वीं सदी के दौरान समुद्र रणनीति में विकास अनिवार्यता, चुनौतियां और आगे का रास्ता’ पर केन्द्रित था। विदित हो कि इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग भारतीय नौसेना का शीर्ष अंतरराष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन है जिसे वर्ष 2018 में पहली बार आयोजित किया गया था।