नवंबर, 2020 में इंस्टीटड्ढूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) द्वारा वैश्विक आतंकवाद सूचकांक (Global Terrorism Index), 2020 जारी किया गया। यह इस सूचकांक का 8वां संस्करण है।
इस सूचकांक के निर्माण में 163 देशों में आतंकवादी गतिविधियों का तुलनात्मक अध्ययन करके आतंकवाद और उसके प्रभाव का तथ्यात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है। वर्ष 2019 में लगातार 5वें वर्ष विश्व में आतंकवादी घटनाओं के कारण होने वाली मौतों में 15 प्रतिशत की कमी आई है। इस सूचकांक में शून्य से 10 तक के स्कोर में 163 देशों को श्रेणीबद्ध किया गया है।
सूचकांक में स्कोर शून्य (0) का मतलब सबसे कम और दस (10) सबसे अधिक आतंकवाद से प्रभावित होने से है। आतंकवाद से सबसे प्रभावित देशों के इस सूचकांक में अफगानिस्तान (स्कोर-9.592) शीर्ष स्थान पर है। इसके पश्चात इराक (स्कोर-8.682), दूसरे, नाइजीरिया (स्कोर-8.314) तीसरे, सीरिया (स्कोर-7.778) चौथे तथा सोमालिया (स्कोर-7.645) पांचवे स्थान पर रहा। वैश्विक आतंकवाद सूचकांक, 2020 में भारत (स्कोर-7.353) को 8वां स्थान प्राप्त हुआ है।
विश्व के अन्य विकसित देशों में यूएसए को 29वां, यूके को 30वां, फ्रांस को 38वां, रूस को 39वां स्थान प्राप्त हुआ है।