14 सितंबर, 2021 को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा जारी ‘क्राइम इन इंडिया 2020’ (Crime in India 2020) नामक रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2020 में रोजाना औसतन 80 हत्याएं और 77 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए।
महिलाओं के खिलाफ अपराध (Crime Against Women): कुल मिलाकर वर्ष 2020 में देश भर में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 3,71,503 मामले दर्ज किए गए, जो वर्ष 2019 के 4,05,326 मामलों की तुलना में 8.3 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाते हैं।
बच्चों के खिलाफ अपराध (Crime against children): वर्ष 2020 के दौरान बच्चों के खिलाफ अपराध के कुल 1,28,531 मामले दर्ज किए गए, जो 2019 (1,48,090 मामले) की तुलना में 13-2 प्रतिशत की कमी दर्शाता है।
अपहरण के मामलेः नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में अपहरण के मामलों में 2019 की तुलना में 19 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है।
पर्यावरण संबंधी अपराधः वर्ष 2020 में देश में ‘पर्यावरण से संबंधित अपराधों’ ( Environment-Related Offences) की श्रेणी के मामलों में 78.1% की वृद्धि हुई।
साइबर अपराधः साइबर अपराध की दर (प्रति लाख जनसंख्या पर घटनाएं) भी वर्ष 2020 में बढ़कर 3.7% हो गई है जो वर्ष 2019 में 3.3% थी।