दिसम्बर 2021 में ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ (WHO) द्वारा 2030 तक मेनिन्जाइटिस (Meningitis) के उन्मूलन हेतु एक वैश्विक रोडमैप जारी किया गया। यह मेनिन्जाइटिस के उन्मूलन के लिए पहली वैश्विक रणनीति है।
उद्देश्य
जीवाणु-जनित मेनिन्जाइटिस महामारी अर्थात ‘बैक्टीरियल मेनिन्जाइटिस’ (Bacterial Meningitis) का अंत करना।
मेनिन्जाइटिस
|
मुख्य बिंदुः यह रोडमैप उच्च टीकाकरण कवरेज और नए किफायती टीकों के विकास पर केन्द्रित है।