डब्ल्यूएचओ द्वारा जून 2019 में जारी ‘ई-2020 पहलः 2019 प्रगति रिपोर्ट’ (E-2020 initiative: 2019 progress report) के अनुसार, एशिया के चार देशों- चीन, ईरान, मलेशिया व तिमोर-लेस्ते तथा एक मध्य अमेरिकी देश एल सेल्वाडोर में वर्ष 2018 के दौरान मलेरिया के एक भी मामले दर्ज नहीं किये गए।
उद्देश्यः ‘मलेरिया मुक्त स्थिति’ का दर्जा प्राप्त करना, एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य और सतत विकास लक्ष्य है।