स्वास्थ्य सुविधाएं: NHM के तहत राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को मानदंडों के अनुसार नई सुविधाओं और मौजूदा सुविधाओं के उन्नयन हेतु उनकी आवश्यकता के आधार पर बुनियादी ढांचे के अंतराल को कम करने हेतु सहायता प्रदान की जाती है।
स्वास्थ्य सेवाएं: NHM सहायता में मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और तपेदिक जैसी प्रमुख बीमारियों तथा वेक्टर जनित बीमारियों जैसे- मलेरिया, डेंगू, काला आजार एवं कुष्ठ रोग आदि से संबंधित मुफ्त सेवाओं का प्रावधान है।
NHM के तहत प्रमुख पहलें
जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK)।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK)।
निःशुल्क दवाओं और निःशुल्क निदान सेवा पहल।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम।
सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन ढांचे का कार्यान्वयन।
मोबाइल चिकित्सा इकाइयों (MMUs) और टेली-परामर्श सेवाओं को भी विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच में सुधार करने हेतु लागू किया जा रहा है।