वैश्विक वायु प्रदूषण मानक दिशा-निर्देश

सितंबर, 2021 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा वैश्विक वायु गुणवत्ता दिशानिर्देश (Global Air Quality Guidelines) जारी किए गए। इन दिशानिर्देशों के आधार पर वर्तमान वैश्विक वायु प्रदूषण मानक अधिक सख्त हो गए हैं।

  • प्रमुख बिंदुः विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 2005 में पिछला दिशानिर्देश जारी किया गया था। इसके पश्चात इसे 2021 में आयतन किया गया है।
  • 2005 के मानकों के अनुसार वार्षिक PM 2.5 की ऊपरी सीमा 10 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी। इसे अब संशोधित कर 5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर कर दिया गया है।
  • 24 घंटे के लिए PM 2.5 की ऊपरी सीमा 25 माइक्रोग्राम हुआ करती थी, लेकिन अब इसे घटाकर 15 कर दिया गया है।
  • 2005 के मानकों में PM 10 से अधिक आकार के पार्टिकुलेट मैटर की ऊपरी सीमा 20 माइक्रोग्राम होती थी, इसे संशोधित कर 15 कर दिया गया है।
  • PM 10 की 24 घंटे की ऊपरी सीमा को 50 माइक्रोग्राम से संशोधित कर 45 माइक्रोग्राम किया गया है। डब्ल्यूएचओ के नए दिशानिर्देश में 6 प्रदूषकों को शामिल किया गया है-
    • पार्टिकुलेट मैटर 2.5 (PM 2.5),
    • पार्टिकुलेट मैटर 10
    • ओजोन (O3),
    • नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2)
    • सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) और
    • कार्बन मोनोऑक्साइड (CO)