दिल्ली सरकार द्वारा फसल कटाई के बाद बची पराली को सड़ाने के लिए खेतों में ‘जैव-अपघटक घोल’/‘बायो-डीकंपोजर सलूशन’ (Bio-Decomposer Solution) का छिड़काव शुरू कर दिया गया है।
जैव-अपघटक का निर्माण
इस तकनीक में प्रयुक्त जैव-अपघटक घोल को पूसा डीकंपोजर (Pusa Decomposer) भी कहा जा रहा है।