महिलाओं के लिए अखिल भारतीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम

हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजनीति से जुड़ी महिलाओं के लिए ‘सी इज ए चेंजमेकर’ नामक अखिल भारतीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।

उद्देश्यः जमीनी स्तर पर महिला राजनीतिज्ञों के नेतृत्व कौशल को विकसित करना है।

  • इसे महिला राजनीतिज्ञों के लिए क्षमता निर्माण के लिए क्षेत्रवार शिक्षण संस्थानों के सहयोग से आरंभ किया जाएगा।
  • इस कार्यक्रम के अंतर्गत निर्णय लेने, संचार कौशल सहित, भाषण, लेखन आदि में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
  • इसमें ग्राम पंचायत से लेकर संसद सदस्य और राष्ट्रीय/राज्यों के राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों सहित राजनीतिक कार्यकर्त्ता के रूप में सभी स्तरों पर महिला प्रतिनिधि शामिल हैं।