भारतीय शिक्षा प्रणाली के चुनौतियों का आंकलन करने और सुधारों का सुझाव देने के उद्देश्य से वर्ष 2015 में टीएसआर सुब्रमण्यन समिति का गठन किया गया था। समिति ने शिक्षा की सुधार पर निम्नलिखित सिफारिशें दी।
अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ECCE): समिति के अनुसार राज्यों में ECCE का कार्यान्वयन असंगत था। सभी सरकारी स्कूलों को प्राथमिक शिक्षा के लिए सुविधाएं देने तथा चार से पांच आयु वर्ग के बच्चों के लिए ईसीसीई को एक अधिकार के रूप में घोषित किए जाने की सिफारिश की। इसमें निजी क्षेत्र के बजाय सरकार द्वारा प्री-स्कूली शिक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी होगी, जब तक कि बच्चे छः वर्ष की आयु तक नहीं पहुंच जाते।