दिसंबर 2019 में भारत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दल पंजीकरण ट्रैकिंग प्रबंधन प्रणाली (PPRTMS) का शुभारंभ किया, जो 1 जनवरी, 2020 से प्रभाव में आया। PPRTMS से आवेदक की स्थिति की ट्रैकिंग को सुविधाजनक बनाने हेतु एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कार्यान्वित किया जाएगा।
सुगम निर्वाचन विषय पर राष्ट्रीय वार्ता
किसी लोकतंत्र का आधार हितधारकों के प्रतिनिधित्व में निहित होता है और राष्ट्र-निर्माण का महत्वपूर्ण कार्य सभी को निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल करने से प्रारंभ होता है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचनों की भावना को बनाए रखने के लिए, भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी, 2018) का विषय ‘सुगम निर्वाचन’ रखने की घोषणा की। यह विषय सार्वभौमिक वयस्कों के मताधिकार के अंतर्निहित सिद्धान्त एवं ‘कोई भी मतदाता न छूटे’ की अवधारणा से मूल रूप से जुड़ा है।