जुलाई 2018 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें करने और ट्रैक करने के लिए द्रुत सूचना चैनल की कमी को दूर करने के लिए सीविजिल ऐप शुरू किया गया। सीविजिल नागरिकों के लिए निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता और व्यय संबंधी उल्लंघनों की रिपोर्ट करने के लिए एक नवोन्मेषी मोबाइल ऐप्लिकेशन है। ‘सीविजिल’ का अर्थ जागरुक नागरिक है और यह स्वतंत्र तथा निष्पक्ष निर्वाचनों के संचालन में नागरिकों द्वारा निभाई जा सकने वालीसक्रिय एवं जिम्मेदार भूमिका पर जोर देती है।