6 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल ने बहु विषयक साइबर-फिजिकल प्रणालियों पर राष्ट्रीय मिशन (NM-ICPS) पांच साल की अवधि के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा लागू किया गया। मिशन के सफल कार्यान्वयन से टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब (TIH), एप्लीकेशन इनोवेशन हब (AIH) और टेक्नोलॉजी ट्रांसलेशन रिसर्च पार्क (TTRP) की स्थापना होगी, जो भारतीय समाज में उभरती तकनीकों को अपनाने और आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति में मदद करेगी।
उद्देश्य
साइबर फिजिकल सिस्टम
|
साइबर फिजिकल सिस्टम की ओर स्थानांतरण के लाभ
घरों व कार्यालयों के दक्षता और सुरक्षा में सुधार।