सितंबर, 2019 में केंद्र सरकार देश के कैंसर रोगियों के जीनोमिक डेटा का अध्ययन करने के लिए एक ‘राष्ट्रीय जीनोमिक ग्रिड’ (National Genomic Grid) स्थापित करने की योजना बनाई है। यह जीनोमिक ग्रिड भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, चेन्नई में स्थापित ‘राष्ट्रीय कैंसर ऊतक बायोबैंक’ (National Cancer Tissue Biobank - NCTB) के अनुरूप होगी।
उदेश्यः सभी कैंसर उपचार संस्थानों को एक मंच पर लाना।
महत्त्वः जीनोमिक नमूने भारत-विशिष्ट कैंसर अध्ययन में मददगार होगा।