जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) द्वारा 10 मई, 2019 को ‘ह्यूमन एटलस इनिशिएटिवः मानव’ (MANAV: Human Atlas Initiative) की शुरुआत की गई। विभिन्न रोगों से जुड़े ऊतकों और कोशिकाओं की भूमिका को बेहतर ढंग से समझने के उद्देश्य से मानव शरीर के प्रत्येक ऊतक के मानचित्रण हेतु इस परियोजना की शुरुआत की गई।
उद्देश्यः मानव शरीर के सभी ऊतकों का एक डेटाबेस नेटवर्क विकसित करना है। इसके लिए डीबीटी ने पुणे स्थित दो संस्थानों- नेशनल सेंटर फॉर सेल साइंस (NCCS) तथा ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च’ (IISER) कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में ‘शारीरिक और आणविक मानचित्रण’ (physiological and molecular mapping) के माध्यम से बेहतर ‘जैविक अंतर्दृष्टि’ (biological insights) प्राप्त करना, रोग मॉडल विकसित करना एवं दवा की खोज करना शामिल होगा।