कृत्रिम बुद्धिमता की सफलता के लिए आंकड़ों के नैतिक प्रबंधन की आवश्यकता के साथ ही भारतीय समाज में व्याप्त डिजिटल विभाजन को समाप्त करने की जरूरत है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने भारत के समावेशी विकास के लिए फ्एआई का लोकतांत्रिकरणय् करने की आवश्यकता पर बल दिया।
मुख्य बिंदु
हेल्थकेयरः गुणवत्ता स्वास्थ्य सेवा की पहुंच और सामर्थ्य में वृद्धि करना।
एआई को अपनाने में बाधा
भारत की एआई अनुसंधान
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भारत के आवश्यकता को पूरा करने के लिए नीति आयोग ने दो-स्तरीय संरचना की सिफारिश की हैः
सुझाव तकनीकी योग्यता के मानदंड को बेहतर करना एवं मौजूदा कार्यबल का कौशल विकास करना। विकेंद्रीकृत शिक्षण तंत्र को अपना कर रोजगार बाजार की बदलती जरूरतों के अनुसार भविष्य की प्रतिभा का विकास करना चाहिए। इसके लिए निजी क्षेत्र और शैक्षिक संस्थानों के साथ सहयोग किया जा सकता है।
|