ड्रोन नीति 2.0 को नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा 15 जनवरी, 2019 को वैश्विक नागरिक उड्डयन सम्मेलन, 2019 के दौरान जारी किया गया। नागर विमानन मंत्री जयंत सिन्हा के नेतृत्व में ड्रोन नीति 2.0 की सिफारिश करने के लिए एक कार्यबल का गठन किया गया था। इस कार्यबल को ड्रोन की स्वायत्त उड़ानों, ड्रोन के द्वारा वस्तु पहुँचाने, बियॉन्ड विजुअल लाइन ऑफ साईट’ (बीवीएलओएस) से सम्बंधित नियमों पर सिफारिश करनी थी।
सिफारिशें
ड्रोन नीति 2.0 एक कार्यात्मक ड्रोन तंत्र की स्थापना के लिए रोडमैप प्रदान करता है, ताकि भारत में ड्रोन का व्यावसायिक उपयोग हो सके। ड्रोन के उपयोग से सम्बंधित दिशा-निर्देश जारी करने के लिए एक ड्रोन निदेशालय की स्थापना करना।
सुझाव
|