आईबी भारत की प्रमुख आंतरिक खुफिया एजेंसी है, जो भारत के भीतर खुफिया जानकारी एकत्र करने का कार्य करती है। यह एजेंसी 1887 में ब्रिटिश सेक्रेटरी ऑफ स्टेट द्वारा लंदन में "सेंट्रल स्पेशल ब्रांच" के रूप में बनाई गई थी, ताकि उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के माध्यम से ब्रिटिश भारत पर रूसी आक्रमण को रोका जा सके। 1920 में एजेंसी को बाद में ‘इंटेलिजेंस ब्यूरो’ नाम दिया गया। 1947 में स्वतंत्रता के बाद एजेंसी को गृह मंत्रालय के अधीन रखा गया।