इसका गठन 1958 में भारतीय सेना के तकनीकी विकास प्रतिष्ठान (TDE) और रक्षा विज्ञान संगठन (DSO) के साथ तकनीकी विकास और उत्पादन निदेशालय (DTDP) के विलय के साथ हुआ था।
कार्य अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्द्धी प्रणालियों और उपकरणों से रक्षा सेवाओं से सुसज्जित करके निर्णायक बढ़त प्रदान करना। सेना और अर्द्ध-सैन्य बलों के लिए पारंपरिक आयुध (सीए) का निर्माण तथा विकास करना।
|