भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) जलमार्ग के लिए वैधानिक प्राधिकरण है। इसकी स्थापना IWAI अधिनियम 1985 के तहत की गई तथा इसका मुख्यालय उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित है। 15 फरवरी, 2019 को प्राधिकरण ने राष्ट्रीय जलमार्गों का इष्टतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए नई दिल्ली में सूचना प्रणाली का एक नया पोर्टल 'LADIS' जारी किया। पोर्टल यह सुनिश्चित करेगा कि जहाज, नाव और कार्गो मालिकों को वास्तविक समय पर कम से कम उपलब्ध जल-गहराई (एलएडी) का डेटा प्रसारित किया जाए; ताकि वे राष्ट्रीय जलमार्गों पर सुनियोजित तरीके से परिवहन कर सकें।