पांडे समिति की सिफारिश के आधार पर जनवरी 1978 में DGCA की एक शाखा के रूप में ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) को स्थापित किया गया था। इसे 1 अप्रैल, 1987 को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत एक स्वतंत्र विभाग के रूप में पुनर्गठित किया गया। इसकी मुख्य जिम्मेदारी भारत में अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों की सुरक्षा के संबंध में मानकों एवं उपायों को निर्धारित करना है।