सूचना प्रौद्योगिकी परामर्श, सेवाओं और समाधानों के लिए रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) रेलवे मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन है। यह सरकार द्वारा 1986 में स्थापित किया। वर्तमान में यह भारतीय रेलवे की अधिकांश महत्वपूर्ण सूचना प्रणालियों का डिजाइन, विकास, क्रियान्वयन और रख-रखाव करता है। इसकी परियोजनाओं में यात्री टिकटिंग, माल ढुलाई संचालन, ट्रेन प्रेषण और नियंत्रण, चालक दल प्रबंधन, ई-प्रोक्योरमेंट, रेलवे का प्रबंधन और चल संपत्ति, रोलिंग स्टॉक का उत्पादन आदि शामिल है। यह सूचना प्रणाली कारगिल से कन्याकुमारी तथातवांग से अंडमान द्वीप समूह तक के लिए सेवाएं प्रदान करती है।