भारत के परिप्रेक्ष्य में
भारत ने अभिसमय का अनुमोदन 11 दिसंबर, 1992 को किया।
पृष्ठभूमि
बाल अधिकार पर संयुक्त राष्ट्र अभिसमय (UN Convention on the Rights of the Child) को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 20 नवंबर, 1989 को अपनाया गया और 2 सितंबर, 1990 को इसे लागू किया गया।
इस अभिसमय के 196 पक्षकार हैं और 140 देश हस्ताक्षरकर्ता हैं।
प्रावधानः