सितम्बर 2018 में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने स्वदेश विकसित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस के पहले मिड एयर रिफ्रयूलिंग को सफलतापूर्वक पूरा किया गया, अर्थात तेजस विमान में 20 हजार फीट की ऊंचाई पर रिफ्रयूलिंग की गई। लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्रट तेजस में वायुसेना के आईएल-78 टैंकर विमान से 1900 किलोग्राम ईंधन भरा गया। इस तरह भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया, जो हवा में ही लड़ाकू विमान की रिफ्रयूलिंग में सक्षम हैं।
तेजसः प्रमुख तथ्य
|