हाल ही में अपतटीय गश्ती पोत (OPV: Offshore Patrol Vessel) ‘आईसीजीएस विजया’को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया है।
आईसीजीएस विजया 98 मीटर लंबा 14.8 मीटर चौड़ा एवं लगभग 2200 टन वजनी है।
इस पोत का निर्माण भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल के तहत मार्च, 2015 में रक्षा मंत्रालय और लार्सन एंड टूब्रो के मध्य हुई नई पीढ़ी के अपतटीय गश्ती पोतों के निर्माण समझौते के तहत किया गया है।
इस समझौते के तहत निर्मित प्रथम OPV आईसीजीएस विक्रम है, जिसकी तैनाती भारतीय तटरक्षक बल में 11 अप्रैल, 2018 को हो चुकी है, जबकि दूसरा पोत आईसीजीएस विजया है।
यह पोत 30 मिलीमीटर बंदूक सहित अग्नि नियंत्रण प्रणाली से लैस है। यह पोत समुद्र में तेल रिसाव की स्थिति से भी निपटने में सक्षम है।
इस पोत को अनन्य आर्थिक क्षेत्र (EEZ) में व्यापक निगरानी के लिए पारादीप, ओडिशा में तैनात किया जाएगा। इससे विशेष रूप से ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल जैसे समुद्रतटीय राज्यों सहित पूरे पूर्वी समुद्रतट की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।