ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर एडवांस्ड एरिया डिफेंस (एएडी) का सफल परीक्षण किया गया।
यह एक एंडो-वायुमंडलीय मिसाइल है, जो 15 से 25 कि.मी. की ऊंचाई पर आने वाले लक्ष्यों को रोकने में सक्षम है।
डीआरडीओ द्वारा विकसित, एएडी इंटरसेप्टर ठोस प्रणोदकों द्वारा संचालित एकल चरण वाला मिसाइल है।
बहुस्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली विकसित करने के प्रयासों के तहत विकसित यह प्रक्षेपास्त्र दुश्मन की तरफ से आने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट करने में सक्षम है।
यह 7.5 मीटर लंबा है और इसका वजन लगभग 1.2 टन है।
इस इंटरसेप्टर में नौवहन प्रणाली, एक हाईटेक कंप्यूटर और विद्युत-यांत्रिक उत्प्रेरक लगे हैं। इस इंटरसेप्टर मिसाइल का अपना मोबाइल लॉन्चर, इंटरसेप्शन के लिए सुरक्षित डेटा लिंक, स्वतंत्र ट्रैकिंग और होमिंग क्षमताओं तथा अत्याधुनिक रडार हैं।