स्वदेश में विकसित बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रहार’ का ओडिशा तट चांदीपुर समन्वित परीक्षण रेंज (आईटीआर) से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। यह मिसाइल सतह से सतह पर कम दूरी तक मार करने में सक्षम है।
बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रहार’ को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित किया गया है।
इस मिसाइल के द्वारा विभिन्न दिशाओं में कई लक्ष्यों पर एक साथ निशाना साध सकती है।
यह मिसाइल एक ठोस इंधन वाला सतह-से-सतह तक मार करने में सक्षम कम दूरी की सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल है।
इस मिसाइल की मारक क्षमता 150 किलोमीटर है तथा इसकी लंबाई 7.32 मीटर है और इसका व्यास 420 मिलीमीटर है। इसका भार 1.28 टन है और यह 200 किलोग्राम का भार वहन कर सकती है।