रूस, चीन और अमेरिका के बाद भारत ने अपनी सामरिक क्षमता को बढ़ाने के लिए सुरक्षा बलों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता अथवा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) को शामिल करने का फैसला लिया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार परियोजना के निर्देशों और रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है।