Login
अन्य कानूनी प्रावधान
औषधि और जादू उपचार (आपत्ति जनक विज्ञापन) अधिनियम, 1955
भारतीय दंड संहिता (धारा 420 व अन्य)
महाराष्ट्र ने दाभोलकर की हत्या के बाद काला जादू, डायन प्रथा और दूसरी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ कानून बनाने की पहल की है।
महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन विधेयक, 2013
यह विधेयक सरकार ने सामाजिक और धार्मिक बुराइयों, स्वयंभू भगवानों, तांत्रिकों और धूर्त लोगों द्वारा अनजान लोगों को ठगने से बचाने के लिए लाया गया है।
समाज सुधारक दाभोलकर की हत्या के बाद सरकार ने यह विधेयक पास किया है। दाभोलकर अपने दृढ़ विचारों और अंध विश्वास के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे।
1989 में उन्होंने समान विचार वाले लोगों के साथ मिलकर ‘महाराष्ट्र अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति (MANS) की स्थापना की।
छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम, 2005
इसके अंतर्गत ‘टोनहा' या ‘टोनही' शब्द का प्रयोग कर स्त्री या पुरुष को प्रताडि़त करना गैर-जमानती अपराध है।
किसी महिला को टोनही कहकर शारीरिक या मानसिक रूप से प्रताडि़त करने पर 5 वर्ष का कठोर कारावास है।
Related Content
1
जागरूकता अभियान
2
संवैधानिक प्रावधान
3
अन्य कानूनी प्रावधान
4
रोकथाम के लिए कानूनी प्रयास
5
डायन कुप्रथा के कारण
Log Out
×
Are you sure you want to log-off?
Cancel