ग्रामीण विकास मंत्रलय का उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को देश की मुख्यधारा से जोड़ना और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए उनकी गरीबी दूर करना है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मंत्रलय ने 3 जून, 2011 को आजीविका.राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (National Rural Livelihoods Mission.NRLM) की शुरुआत की थी। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से इस मिशन की शुरुआत की गयी थी। एनआरएलएम का मुख्य उद्देश्य गरीब ग्रामीणों को सक्षम और प्रभावशाली संस्थागत मंच प्रदान कर उनकी आजीविका में निरंतर वृद्धि करना, वित्तीय सेवाओं तक उनकी बेहतर और सरल तरीके से पहुंच बनाना और उनकी पारिवारिक आय को बढ़ाना है। इनके लिए मंत्रलय को विश्व बैंक से आर्थिक सहायता मिलती है।