राष्ट्रीय ज्ञान आयोग की स्थापना 13 जून, 2005 को हुई थी। यह भारत के प्रधानमंत्री की सलाह के लिए स्थापित उच्च-स्तरीय सलाहकार संस्था है।
इसका काम नीति निर्देशन तथा सुधारों की दिशा तय करना है। शिक्षा, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी, कृषि, उद्योग, ई-प्रशासन जैसे कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रें आदि पर ध्यान केन्द्रित करना भी इसके कार्य का हिस्सा है। ज्ञान को सुलभ बनाना, ज्ञान व्यवस्थाओं की रचना और उनका संरक्षण, ज्ञान तथा बेहतर ज्ञान सेवाओं का फैलाव इस आयोग के लिए मुख्य चिन्ता के विषय हैं।
राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE)
कोठारी शिक्षा आयोग की सिफारिशों के बाद 1973 में केन्द्रीय एवं राज्य सरकारों को अध्यापक शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं एवं विभिन्न कठिनाइयों के निराकरण हेतु आवश्यक सुझाव देने के लिए ही मूलतः इस परिषद का गठन किया गया।
1993 में National Council for Teacher Education Act बनाया गया तथा इसका मुख्यालय दिल्ली में बनाया गया। 1995 से इस परिषद को वैधानिक दर्जा दिया गया और NCERT के समान ही स्वायत्तशासी होने का अधिकार भी मिल गया। नई दिल्ली में इसका अलग कार्यालय है।