खाद्यान्नः मानव उपभोग के लिए प्रयोग होने वाली फसलें जैसे चावल, ज्वार, बाजरा, गेहूं, दलहन, तिलहन आदि।
व्यापारिक फसलें: वे फसलें जिनका उत्पादन पौधों से होता है जैसे चाय, काफी, रबर, नारियल आदि।
बागवानी (हॉर्टीकल्चर) कृषि उपज की श्रेणी में फलों एवं सब्जियों का उत्पादन किया जाता है।