अनुच्छेद 265. विधि के प्राधिकार के बिना करों का अधिरोपण न किया जाना
अनुच्छेद 266. भारत और राज्यों की संचित निधियां और लोक लेखे
अनुच्छेद 267. आकस्मिकता निधि
अनु. 268. संघ द्वारा उद्ग्रहित किये जाने वाले किंतु राज्यों द्वारा संगृहीत और विनियोजित किये जाने वाले शुल्क
अनुच्छेद 268क. संघ द्वारा उदग्रहित सेवा कर तथा संघ एवं राज्यों द्वारा विनियोजित एवं संकलित
अनुच्छेद 269. संघ द्वारा उद्गृहीत और संगृहीत किंतु राज्यों को सौंपे जाने वाले कर
अनुच्छेद 270. संघ द्वारा उदगृहीत और संगृहीत तथा संघ और राज्य के बीच वितरित किये जाने वाले कर
अनुच्छेद 271. कुछ शुल्कों और करों पर संघ के प्रयोजनों के लिए अधिभार
अनुच्छेद 272. (निरसित)
अनुच्छेद 273. जूट पर और जूट उत्पादों पर निर्यात शुल्क के स्थान पर अनुदान
अनुच्छेद 274. ऐसे कराधान पर, जिसमें राज्य हितबद्ध है, प्रभाव डालने वाले विधेयकों के लिए राष्ट्रपति की पूर्व सिफारिश की अपेक्षा
अनुच्छेद 275. कुछ राज्यों को संघ से अनुदान
अनुच्छेद 276. वृत्तियों, व्यापारों, आजीविकाओं और नियोजनों पर कर
अनुच्छेद 277. व्यावृत्ति
अनुच्छेद 278. (निरसित)
अनुच्छेद 279. ‘शुद्ध आगम’ आदि की गणना
अनुच्छेद 280. वित्त आयोग
अनुच्छेद 281. वित्त आयोग की सिफारिशें
अनुच्छेद 282. संघ या राज्य द्वारा अपने राजस्व से किये जाने वाले व्यय
अनुच्छेद 283. संचित निधियों, आकस्मिक निधियों और लोक लेखा में जमा धनराशियों की अभिरक्षा आदि
अनुच्छेद 284. लोक सेवकों और न्यायालयों द्वारा प्राप्त वादकर्ताओं की जमा राशियों और अन्य धनराशियों की अभिरक्षा
अनुच्छेद 285. संघ की संपत्ति को राज्य के कराधान से छूट
अनुच्छेद 286. माल के क्रय या विक्रय पर कर के अधिरोपण के बारे में निर्बंधन
अनुच्छेद 287. विद्युत पर करों से छूट
अनुच्छेद 288. जल या विद्युत के संबंध में राज्यों द्वारा कराधान से कुछ दशाओं में छूट
अनुच्छेद 289. राज्यों की संपत्ति और आय को संघ के कराधान से छूट
अनुच्छेद 290. कुछ व्ययों और पेंशनों के संबंध में समायोजन
अनुच्छेद 290क. कुछ देवस्यम् निधियों को वार्षिक संदाय
अनुच्छेद 291. (निरसित)
अनुच्छेद 292. भारत सरकार द्वारा उधार लेना
अनुच्छेद 293. राज्यों द्वारा उधार लेना
अनुच्छेद 294. कुछ दशाओं में संपत्ति, आस्तियों, अधिकारों, दायित्वों और बाध्यताओं का उत्तराधिकार
अनुच्छेद 295. अन्य दशाओं में संपत्ति, आस्तियों, अधिकारों, दायित्वों और बाध्यताओं का उत्तराधिकार
अनुच्छेद 296. राजगामी या व्यपगत या स्वामीविहीन होने से प्रोद्भूत संपत्ति
अनुच्छेद 297. राज्यक्षेत्रीय सागर खंड या महाद्वीपीय मग्नतट भूमि में स्थित मूल्यवान चीजों और अनन्य आर्थिक क्षेत्र के संपत्ति स्रोतों का संघ में निहित होना
अनुच्छेद 298. व्यापार करने आदि की शक्ति
अनुच्छेद 299. संविदाएं
अनुच्छेद 300. वाद और कार्यवाहियां
अनुच्छेद 300क. विधि के प्राधिकार के बिना व्यक्तियों को संपत्ति से वंचित न किया जाना
भारत के राज्यक्षेत्र के भीतर व्यापार, वाणिज्य और समागम
अनुच्छेद 301. व्यापार, वाणिज्य व समागम की स्वतंत्रता
अनुच्छेद 302. व्यापार, वाणिज्य और समागम पर निर्बंधन अधिरोपित करने की संसद की शक्ति
अनुच्छेद 303. व्यापार और वाणिज्य के संबंध में संघ और राज्यों की विधायी शक्तियों पर निर्बंधन
अनुच्छेद 304. राज्यों के बीच व्यापार, वाणिज्य और समागम पर निर्बंधन
अनुच्छेद 305. विद्यमान विधियों और राज्य के एकाधिकार का उपबंध करने वाली विधियों की व्यावृत्ति
अनुच्छेद 306. (निरसित)
अनुच्छेद 307. अनुच्छेद 301 से अनुच्छेद 304 के प्रयोजनों को कार्यान्वित करने के लिए प्राधिकारी की नियुक्ति