जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम

केंद्र द्वारा प्रायोिजत जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम (डीपीईपी) 1994 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा प्रणाली में फिर से जान फूंकना और प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण का लक्ष्य पूरा करना था। कार्यक्रम मानदंडों के अनुसार 5-7 वर्ष की अवधि के लिए प्रति जिला निवेश सीमा 40 करोड़ रुपये है। इसमें निर्माण कार्यों पर 33.3 प्रतिशत और प्रबंधन मद में व्यय सीमा 6 प्रतिशत है।

शेष राशि गुणवत्ता सुधार कार्यक्रमों के लिए है। डीपीईपी बाहरी सहायता से चलने वाला कार्यक्रम है। परियोजना व्यय का 85 प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा और शेष 15 प्रतिशत राज्य सरकारों द्वारा वहन किया जाता है। केंद्र सरकार का हिस्सा विदेशों से प्राप्त सहायता के माध्यम से आता है।

भारत में उच्चतर शिक्षा

2010

2011

विश्वविद्यालय

523

574

कॉलेज

33023

35539

एआईसीटीई अनुशंसित तकनीकी संस्थान

11809

13507

दूरवर्ती शिक्षण विश्वविद्यालय/संस्थान

200

200

विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में नामांकन

169.75

203.27

लाख

लाख

राष्ट्रीय महत्व के उच्चतर शिक्षण संस्थान

केंद्रीय विश्वविद्यालय

44

डिम्ड विश्वविद्यालय

130

तकनीकी संस्थान

1. इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी)
16
2. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी)
30

प्रबंध संस्थान

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम)

13

सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी)

4

विज्ञान एवं अनुसंधान परिषद्

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च(आईआईएसईआर)

5

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआर्एससी)

1