मांग.जनित मुद्रास्फीतिः वस्तुओं और सेवाओं की समग्र पूर्ति के मुकाबले उनकी समग्र मांग में अधिक वृद्धि के कारण जब कीमतें बढ़ती हैं तो उसे हम मांग.जनित मुद्रास्फीति (Demand.Pull Inflation) कहते हैं। यह सिद्धान्त ‘अत्यधिक मुद्रा द्वारा कम वस्तुओं का पीछा करने वाले’ सिद्धान्त पर आधारित है। इसमें आपूर्ति के मुकाबले मांग में अधिक तेजी से बढ़ोतरी होती है। इस तरह की स्थिति प्रायः उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में देखने को मिलती है।
लागत.जनित मुद्रास्फीतिः लागत.जनित मुद्रास्फीति (Cost.Push Inflation) उत्पादन लागतों जैसे मजदूरी, करों एवं आयात लागतों में बढ़ोतरी के कारण उत्पन्न होती है। कंपनियां अपने को लाभ में बनाए रखने के लिए कीमतों में वृद्धि करती हैं।