कारण

पारिवारिक कारण: पारिवारिक झगड़े, हिंसा, मानसिक तथा शारीरिक शोषण, माता-पिता की मृत्यु से अनाथ हुआ बच्चा, दुर्व्यसनी पिता, सौतेले माता-पिता।

सामाजिक कारण: गलत सोहबत, उपेक्षा, शैक्षणिक विफलता

आर्थिक कारण: गरीबी, बेरोजगारी

अनाथ व फुटपाथी बच्चों की समस्याएं: दुर्व्यवहार, बालश्रम, लैंगिक भेदभाव, स्वास्थ्य, घर विहीनता, निर्धनता

प्रभाव

  • बच्चों पर हानिकारक प्रभाव, अस्थिर जीवन, स्वास्थ्य देखभाल की कमी, जीवन की अपर्याप्त व्यवस्था के कारण अनेक बीमारियां जैसे श्वास रोग, गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिस्ऑर्डर, यौन संचारी रोग।
  • शारीरिक शोषण तथा आपराधिक गतिविधियों में शामिल होना।
  • ड्रग्स तस्करी, चोरी तथा प्रोस्टीच्यूशन, ड्रग्स का प्रयोग।
  • अध्ययन में खुलासा हुआ है कि 90 प्रतिशत फुटपाथी बच्चे मनोत्तेजक वस्तुएं जैसे दवाइयां, अल्कोहल सिगरेट, हेरोइन, कैनाबिज आदि का प्रयोग करने लगते हैं।
  • खानाबदोश जीवन के कारण मानसिक, सामाजिक तथा भावनात्मक विकास का रूक जाना