एयरपोर्ट कार्बन प्रत्यायन कार्यक्रम


भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने स्वच्छ और नवीकरणीय संसाधनों के उपयोग से कार्बन उत्सर्जन में कमी का आकलन करने के लिए एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) - एयरपोर्ट कार्बन प्रत्यायन कार्यक्रम (Airport Carbon Accreditation Programme) को चार हवाई अड्डों कोलकाता, भुवनेश्वर, वाराणसी और त्रिवेंद्रम पर लागू किया है।

  • AAI ने तीव्रता कारक (प्रति यात्री किग्रा. कार्बन डाइ-ऑक्साइड उत्सर्जन)को वर्ष 2018में कोलकाता हवाई अड्डे पर 2.14, भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर 1.57, वाराणसी हवाई अड्डे पर 1.52 और त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे पर 2.54 तक कम करते हुए वार्षिक कार्बन उत्सर्जन में घटौती प्राप्त की है।