इंडियन स्टार कछुआ


वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB) में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 'इंडियन स्टार कछुओं (Indian Star Tortoise) की सबसे पसंदीदा पालतू जानवरों के रूप में मांग इसके अस्तित्व के लिए प्रमुख खतरों में से एक है।

  • इंडियन स्टार कछुआ भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में सूखे क्षेत्रों और झाड़ियों वाले वनों में पाए जाने वाले कछुए की एक प्रजाति है।
  • स्टार कछुआ 'टेस्टुडीनिडे' (Testudinidae) परिवार से संबंधित है। यह वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची IV में सूचीबद्ध है। अधिनियम के प्रावधानों के तहत स्टार कछुए का अवैध व्यापार दंडनीय है।
  • संरक्षण स्थिति: आईयूसीएन - अतिसंवेदनशील (Vulnerable) के रूप में सूचीबद्ध तथा CITES परिशिष्ट I में सूचीबद्ध।